पोषण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भास्कर समाचार सेवा

बदायूँ ।20 मार्च। जनपद में 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाडे़ का आयेजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा विकास भवन में उपस्थित समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोषण शपथ दिलायी गयी।
तत्पश्चात सीडीओ द्वारा पोषण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में पोषण पखवाडे़ के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की शुरूआत की गयी। रैली में जनपद की लगभग 500 आंगनबाडी कार्यकत्रियां एवं 200 जन समुदाय द्वारा भाग लिया गया। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा बैनर, प्ले कार्ड तथा नारे उद्बोधन के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया गया। पोषण पखवाडे़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर कनवर्जेन्स विभागों यथा-शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग एवं यूनीसेफ के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयेजन किया जाना है। सीडीओ द्वारा पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों का तिथिवार कलेण्डर भी जारी किया गया है। जनपद बदायूँ के 2940 आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण पखवाडे़ के शुभारम्भ के अवसर पर 34457 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित कर रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें