गोवर्धन मुड़िया मेला को लेकर सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग

विभाग द्वारा गोवर्धन क्षेत्र में चलाया गया अभियान  

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। उत्तर भारत के सबसे बडे वार्षिक धार्मिक आयोजन गोवर्धन मुडिया मेला को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त डॉ गौरीशंकर के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस पी तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित होने वाले मुड़िया मेला को लेकर प्रवर्तन कार्रवाई की गई। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक एजेंसी एवं रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण किया गया। मेले के दौरान गोवर्धन क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पुण्य लाभ कमाने आते हैं ऐसे में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक एवं अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कोल्ड ड्रिंक की एजेंसियों पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की कोल्ड ड्रिंक्स का गहनता से निरीक्षण किया गया। जिससे एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक का विक्रय रोका जा सके। संदेह होने पर श्रीजी ट्रेडर्स गोवर्धन एवं राधे कोल्ड ड्रिंक एजेंसी सरस्वती चौराहे से दो सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए। उसके बाद टीम विभिन्न भोजनालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत वैष्णवी भोजनालय एवं गिर्राज भोजनालय को साफ सफाई का निर्देश देते हुए पनीर एवं दाल के दो सैंपल संग्रहित किए गये। वही खाद सुरक्षा अधिकारियों की दूसरी टीम ने आगामी दशहरा आयोजन को देखते हुए विश्राम घाट के आसपास खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत संदेह होने पर नमकीन और पेड़ा मिठाई के दो सैंपल जांच के लिए संग्रहित किए। वहीं बाजना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट्स है, शिकायत मिलने पर पनीर एवं अचार का एक एक नमूना संग्रहित किया। सभी नौ नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। साथ ही गोवर्धन क्षेत्र में व्यापारियों से वार्ता कर निर्देशित किया गया है कि वह आगामी मेले को ध्यान में रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थों का विक्रय कतई ना करें और खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें साथ ही प्रतिबंधित है पॉलिथीन का उपयोग ना करें। कार्रवाई के दौरान गजराज सिंह, देवराज सिंह ,डॉक्टर शैलेंद्र रावत ,मुकेश कुमार, एसएस निरंजन, मनीषा शर्मा सविता शर्मा आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें