वन कर्मियों ने मछली के शिकार में पकड़े गए अपराधी को बेरहमी से पीटा

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट वन क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है । जहाँ पर वन कर्मियों ने मछली मारते पकड़े गए दो अपराधियों को बुरी तरह पीटा है ।

मामला थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बर्दिया गांव का है जहाँ पर शनिवार की शाम गेरुआ नदी में मछली का शिकार कर रहे दो व्यक्तियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा और मछलियों समेत उन्हें रेंज कार्यालय ले गए । जहाँ पर पकड़े गए दो व्यक्ति में ओमप्रकाश पुत्र पेरू को पिलर से बांधकर वन कर्मियों ने उसपर जमकर लाठी बरसाई ।

जबकि पकड़े गए दूसरे मुल्जिम मुंशी पुत्र लड्डन को सुरक्षित छोड़ दिया । वहीं देर रात वन कर्मियों ने ओमप्रकाश को गम्भीर हालत में गांव छोड़ दिया । पीड़ित ओमप्रकाश का कहना है कि कटियारा बीट के वन कर्मियों की सह व वाचरों के साथ ही वह मछली का शिकार करने गया था । जिसे पकड़े जाने पर बेरहमी से पीटा है । पीड़ित के शरीर पर कई जगह लाठी डंडों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं । इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया , घंटी जाती रही लेकिन उनका फोन नही उठा । जबकि वन विभाग के इस रवैये से गांव वासियों में रोष व्याप्त है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन