गंगा मेला : ड्राई एरिया घोषित होने के बाद भी तीर्थ स्थल ब्रजघाट में बेची जा रही शराब

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। गंगा दशहरा मेले को लेकर ब्रजघाट में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों के आवागमन होने के बावजूद भी ड्राई एरिया में अवैध शराब पहुंच रही है। गंगा तट पर प्रसाद की दुकान का संचालन करने वाला बृहस्पतिवार की दोपहर में अवैध शराब लेकर बैठा हुआ दिखाई दिया। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जबकि गंगानगरी ब्रजघाट को ड्राई एरिया घोषित किया हुआ है। उसके बावजूद भी गंगा तट पर शराब कैसे पहुंच रही है, बड़ा सवाल आबकारी विभाग की कार्यशैली पर बनता है। साथ उसका पता लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है। गंगानगरी में ज्येष्ठ गंगा दशहरा को लेकर तीन दिन पहले डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया था। वहीं बुधवार में एसडीएम और सीओ ने मेले की तैयारी को लेकर घाटों पर निरीक्षण किया, उसके बावजूद भी बैखौफ होकर ब्रजघाट गंगा तट पर शराब पहुंच रही है। आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें