राजमार्ग प्राधिकरण टीम ने हटाएं दौताना में अतिक्रमण

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने गांव दौताना में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। टीम ने 40 से अधिक पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए। कुछ अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। ग्राम दौताना में राजमार्ग पर सर्विस रोड पर बने नाले के ऊपर पक्का अतिक्रमण कर रखा है। जिससे राजमार्ग की सफाई, नालों की सफाई में अतिक्रमण बाधक बने हुए है।टीम मैनेजर नरेंद्र कुमार ने मामले को लेकर एसडीएम से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा तो टीम को तुरंत पुलिस फोर्स उपलब्ध कराकर अभियान शुरू करा दिया। शुक्रवार को टीम ने गांव में अभियान चलाकर 40 से अधिक अतिक्रमण जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिए। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। टीम प्रबंधक ने बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाले की सफाई कराई जाएगी, जिससे गांव का पानी राजमार्ग के सर्विस रोड पर नहीं आएगा। अभियान के दौरान कुछ ग्रामीणों के दो मंजिल मकान भी आ रहे है, जिन्हें हटाने के लिए समय दिया गया है। अभियान में कंट्रोल रूम ऑफिसर दिलीप सिंह, रोहनसिंह, हरिसिंहरूट पेट्रोलिंग ऑफिसर श्याम सुंदर, गौरव सिंह, उदयपाल सिंह आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें