एसपी से रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर रोहित बरेली से गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा से रंगदारी मांगने व परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सैना पुलिस कस्टडी में आते ही वह माफी मांगने लगा और फूट-फूटकर रोने लगा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बरेली के इज्जतपुर क्षेत्र से आरोपी हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रोहित सनकी स्वभाव का है। उस पर रंगदारी, दुष्कर्म, धमकी देने समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज है।
बरेली के इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हापुड़ पुलिस की टीम ने रोहित को पकड़ लिया। बरेली में तैनाती के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने रोहित को जेल भिजवाया था।
बता दें कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश रोहित सक्सैना ने 28 फरवरी को हापुड एसपी अभिषेक वर्मा के घर टेलीफोन ड्यूटी पर कॉल की। पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए रोहित ने एसपी के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। उसके बाद फेसबुक पर एसपी की फोटो और एक महिला एसआई की फोटो को एडिट करने के बाद वायरल कर दिया। रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जलाकर मारने की धमकी दी गई।
एसपी आवास पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है। इसके बाद भी उसकी दबंगई कम नहीं हुई। उसने फिर सरकारी सीयूजी नंबर पर कॉल करने के बाद रंगदारी मांगी। पुलिस के अनुसार रोहित सक्सैना एक सनकी और आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है। यह बरेली, मुरादाबाद और रामपुर से कई मामलों में जेल जा चुका है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें