गर्मी से घर आए मेहमानों का 10 मिनट में करें मूड ठंडा, बनाएं ये खास रेसपी

गर्मियों में आमतौर पर सभी लस्सी पीना पसंद करते हैं लेकिन आज हम लस्सी को थोड़ा अलग फ्लेवर देंगे। दही और पुदीने का इस्तेमाल कर अपने घर बनाएं एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक। मिंट लस्सी के साथ आपको लस्सी का एक अलग और नया फ्लेवर मिलेगा जो आपको पसंद भी आएगा। इसको बनाने के लिए बस दस मिनट का समय लगता है.

Image result for मिंट लस्सी

मिंट लस्सी की सामग्री –
300 ml (मिली.) दही
2 टेबल स्पून चीनी
1 टेबल स्पून मिंट
जीरा , रोस्टेड
एक ट्रे बर्फ

मिंट लस्सी बनाने की वि​धि
एक पैन में दही डालकर चीनी और मिंट मिलाएं। इसके बाद इसमें बर्फ डालकर ब्लैंड कर लें। आखिर में गार्निशिंग के लिए मिंट की पत्ती और जीरे का इस्तेमाल कर सर्व करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें