अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का भंडाफोड ,50 पेटियों में 450 ली. अवैध शराब बरामद



*02 अन्तर्जनपदीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार* 
अमेठी। जनपद अमेठी में अवैध अपमिश्रित शराब की बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को  प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी, एस आई नन्दराम थाना गौरीगंज मय हमराह व एसओजी अमेठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोहसी बुजुर्ग, अमेठी से बलीपुर मार्ग डा0 रामसजीवन के मकान के पीछे चारदीवारी से 02 अभियुक्त शिवप्रकाश गुप्ता पुत्र जगदीशपुर प्रसाद निवासी ग्राम चखापुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली व अभियुक्त अन्तिम सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी अमवां थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को रात 10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

03 अभियुक्त अंधेरे, झाड़ व ऊंची नीची जमीन का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । घर, सहन व पास में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 बीबी 4981 से भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित शराब 50 पेटियों (2250 शीशी) में कुल 450 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब, 8675 खाली शीशी, 5000 बारकोड,9655 विभिन्न ब्राण्ड लेबल, 20 ली0 स्प्रिट, 07 शीशी सेन्ट, 2980 ढक्कन, 05 बण्डल टेप आदि बरामद हुआ ।

भागे हुए 03 अभियुक्तों के बारे में पूछने पर एक का नाम प्रेमचन्द्र पुत्र राजकुमार, दूसरे का नाम जयप्रकाश पुत्र राजाराम व तीसरे का नाम धीरज गुप्ता पुत्र अज्ञात नि0गण लठियापुर मजरे चन्दईपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लोगों को बेचते हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें