IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, फिट होने पर मिलेगी टीम की कमान

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, फिट होने पर मिलेगी टीम की कमान- भारतीय टीम के चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जुलाई में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. उनके बाएं हाथ की चोट से उबरने की संभावना कम है जो इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी.

भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रीलंका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेंगे. इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड में रहेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत का नेतृत्व करने के लिए एक शीर्ष दावेदार थे, लेकिन चोट की वजह से शायद वो ये मौका गंवा बैठेंगे. बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को उम्मीद है कि अय्यर साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए फिट होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा। इसके कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है. लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “पिछले साल के आईपीएल के दौरान उन्हें पहली बार चोट लगी थी.” ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ये उजागर हुआ और फिर वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के बाद फिट हो गया. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपने कंधे को फिर से चोट पहुंचाई. उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए समय पर फिट होना चाहिए, ”

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं। आम तौर पर इस तरह की चोट के आपरेशन और रिहैबिलिटेशन में लगभग चार महीने का समय लगता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि श्रेयस उपलब्ध रहते हैं तो वह कप्तान पद के लिये स्वत: पसंद होंगे.’’

श्रीलंका दौरे में भारत टीम: भारत संभावित टीम बनाम श्रीलंका- शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को इसमें मौका मिल सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें