गुरुकुल सर्वोदय इण्टर कॉलिज पांचली का किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी-फारसी परीक्षा वर्ष-2023 में मंगलवार को आरपी सिंह (संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उप्र लखनऊ) द्वारा जनपद के परीक्षा केन्द्र गुरुकुल सर्वोदय इण्टर कॉलिज पांचली का निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। परीक्षा के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी। इस सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अरबी-फारसी परीक्षा वर्ष-2023 जनपद के 7 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में हो रही है, जिसमें कुल 3276 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा में 794 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें