IPL 2021 को लेकर ICC ने लगाई अड़चन, मनाने में जुटी BCCI, देखें रिपोर्ट

बीसीसीआई आईपीएल को कराने के लिए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है।  कोरोना के कारण IPL को टाल दिया गया था। अब बचे हुए मैच  यूएई में कराने का फैसला लिया था, लेकिन बोर्ड को फिलहाल इसे लेकर समस्या आ रही है। दरअसल बीसीसीआई चाहता है कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के विंडो में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच हो जाएं, लेकिन अब एक रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) भारत को मैचों के आयोजन के लिए 10 अक्टूबर से ज्यादा का समय नहीं देगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की संभावना नहीं है कि आईपीएल 2021 के दूसरा चरण की विंडो को 10 अक्टूबर से आगे बढ़ा जाएगा। इसका कारण यह है कि टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, तो ऐसे में आईपीएल 2021 का 15 अक्टूबर तक जारी रहना कैसे संभव है। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को 15 अक्टूबर तक आईपीएल में बने रहने की अनुमति क्यों देंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें