IPL 2021 PBKS vs MI: बीते 3 सालों में मुंबई की सबसे खराब शुरुआत, सीजन के पहले पांच मैचों में से तीन में मिली हार

IPL 2021 PBKS vs MI: बीते 3 सालों में मुंबई की सबसे खराब शुरुआत, सीजन के पहले पांच मैचों में से तीन में मिली हार : गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को आज पंजाब किंग्स से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये मुकाबला चेन्नई में गुरुवार को खेला गया था जिसमें मुंबई की न तो बल्लेबाजी में दम दिखा और न ही गेंदबाजी में. ये मुंबई की अब तक इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में तीसरी हार है. ये 2018 आईपीएल के बाद उनका सबसे खराब आरंभ है. 2018 में मुंबई ने लगातार तीन शुरुआत के मैच हारे थे. उन्होंने सीएसके, एसआरएच और डीसी से मात खाई थी. वे अपने आईपीएल 2018 के पहले पांच मैचों में सिर्फ एक में जीते थे.

उस सीजन मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी. उन्होंने खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ छह में जीत हासिल की थी. फिलहाल वे आईपीएल 2021 की अंकतालिका पर पांचवें स्थान पर हैं. मुंबई अब अपने इसी तरह के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है ऐसे में उनकी हैट्रिक ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा.

MI in IPL 2021

vs RCB: Lost by 2 wickets

vs KKR: Won by 10 runs

vs SRH: Won by 13 runs

vs DC: Lost by 6 wickets

vs Punjab Kings: Lost by 9 wickets

आज की हार मुंबई के मिडल ऑर्डर के कारण मिली है. कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या पूरी तरह से
फेल नजर आए.

हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हमने ज्यादा रन नहीं बनाए. मुझे अभी भी लगता है कि बल्लेबाजी के लिए ये खराब विकेट नहीं है. आपने देखा कि उन्होंने कैसी बल्लेबाजी की और नौ विकेट से जीते. बस हमारी बल्लेबाजी में कमी थी. अगर आप 150-160 रन इस विकेट पर बनाते हैं तो आप हमेशा गेम में रहते हैं और यही हम अपने पिछले दो मैचों में नहीं कर सके.”

IPL 2018 MI stats- 1st 5 matches

Team 1Team 2WinnerMarginGroundMatch DateScorecard
Mum IndiansSuper KingsSuper Kings1 wicketMumbaiApr 7, 2018T20
SunrisersMum IndiansSunrisers1 wicketHyderabad (Deccan)Apr 12, 2018T20
Mum IndiansDaredevilsDaredevils7 wicketsMumbaiApr 14, 2018T20
Mum IndiansRCBMum Indians46 runsMumbaiApr 17, 2018T20
RoyalsMum IndiansRoyals3 wicketsJaipurApr 22, 2018T20

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें