जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार…

श्रीनगर. कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। इससे पहले बीएसएफ के गश्ती दल पर बुधवार को श्रीनगर के पंडाक चौक इलाके में आतंकियों ने 37वीं बटालियन के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले जवानों का नाम राणा मंडोल और जियाउल हक था। 

मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे

मंगलवार को सुरक्षाबलों को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी  जुनैद था। वह कश्मीर के एक अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था जिसमें दो पुलिसवाले और एक सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, जिसमें जुनैद छिपा था। मंगलवार दोपहर तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकी मारे गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट