कंगना के करोड़ो के ऑफिस का BMC ने किया ये हाल, कंगना ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई, शिवसेना से कहा- याद रख बाबर…

कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध तरीके से बना हुआ बताकर BMC ने वहां तोड़फोड़ की है। कंगना का यह ऑफिस उनका सपना था और उन्होंने इसे 48 करोड़ की लागत से खरीदा था। गुस्साई कंगना ने मुंबई को एक बार फिर पाकिस्तान से कंपेयर किया है।  उधर, कंगना ने इस कार्रवाई पर लगातार 4 ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि यह एक इमारत (ऑफिस) नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है। उधर, बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर 12.30 बजे सुनवाई होगी।

जेसीबी लेकर पहुंची टीम

https://twitter.com/iArmySupporter/status/1303587640533348352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1303587640533348352%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FiArmySupporter2Fstatus2F1303587640533348352widget%3DTweet

कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का चैलेंज दिया था और उसी दिन सुबह-सुबह बीएमसी की टीम जेसीबी लेकर उनका ऑफिस तहस-नहस करने पहुंच गई।

ऑलीशान ऑफिस का ये हाल

बीएमसी ने कंगना के खूबसूरत और आलीशान ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की। इस बीच कंगना ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए मुंबई की तुलना फिर पाकिस्तान से की।

पहले पड़ताल करके गई थी बीएमसी टीम

पहले बीएमसी के अफसर कंगना रनौत के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने यहां गलत तरीके से रेनोवेशन बताकर नोटिस भी चस्पा किया था।

कंगना ने मांगी थी मोहलत

कंगना ने बीएमसी से 1 हफ्ते की मोहलत मांगी थी। BMC ने उनको मोहलत नहीं दी और कहा कि जो खर्चा आ रहा है उसकी भी वही जिम्मेदार हैं।

कंगना ने कहा- बाबर की सेना

कंगना के ऑफिस पर बीएमसी के इस ऐक्शन को उन्होंने डेमोक्रेसी की हत्या और तोड़फोड़ करने वाले अफसरों को बाबर की सेना बताया है।

अंदर से बेहद खूबसूरत था कंगना का ऑफिस

कंगना का ये ऑफिस उनका प्रॉडक्शन हाउस था। इसके हर कोने को उन्होंने बहुत मन से डिजाइन करवाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें