कानपुर : अनुशासनहीनता के आरोप में केडीए का बाबू निलंबित

कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेशों का अनुपालन न करने और अनुशासनहीनता के आरोप में सोमवार को कनिष्ठ लिपिक हेमंत पांडेय को निलंबित कर दिया गया। हेमंत पांडेय का तबादला 19 अप्रैल को विक्रय अनुभाग जोन दो से विधि अनुभाग में किया गया था। हेमंत ने विधि विभाग में ज्वाइन ही नहीं किया। अनु सचिव कार्मिक ने इस संबंध में दो दिन पहले स्पष्टीकरण मांगा था। आरोप है कि इसका भी जवाब हेमंत ने नहीं दिया। अब उन्हें निलंबित करने के साथ ही ओएसडी सत शुक्ला को सचिव शत्रोहन वैश्य ने जांच सौंपी है। यह भी आदेश दिया गया है कि इस संबंध में हेमंत को अलग से चार्जशीट सौंपी जाए। निलंबन की अवधि में कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। आधा वेतन जीवन निर्वाह के लिए तब मिलेगा जब इस आशय का प्रमाण पत्र मिल जाएगा कि वह कहीं अन्यत्र काम नहीं कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट