कानपुर : बिजली कटौती पर सपा विधायकों का हल्ला-बोल प्रदर्शन, एमडी को सौपा ज्ञापन

कानपुर। शहर में हो रही बिजली कटौती व चुनाव के दौरान तत्कालीन ऊर्जा मंत्री के वादे पर सपा के विधायकों का भारी संख्या में केस्को मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सीसामऊ के इरफान सोलंकी के द्वारा बेतहाशा बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं के लिए ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। चुनाव से पहले तत्कालीन ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली की दरें हाफ करने का वादा याद दिलाते हुए, शहरी क्षेत्रों का बिजली का दाम आधा करने को कहा।

अंडर ग्राउंड लाइन के बावजूद बिजली चोरी की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी जेई, एई, लाईनमैन आदि का स्पष्टीकरण एवं उनकी मिलीभगत के बगैर बिजली चोरी संभव नहीं है, उन पर कार्यवाही हो। वही सुबह भोर की छापेमारी के दौरान बेअदबी व कटिया पकड़े जाने पर उचित सबूत ना दर्शाते हुए भी एसेसमेंट बना देना।

मीटर संयोजन में बकाया के नाम पर अथवा गलत तथ्यों के आधार पर अवैध वसूली आदि मुद्दों को धरना प्रदर्शन किया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष मो. सारिया, रितेश सोनकर, राहुल सोनकर, सुरभित जायसवाल, आशू कनौजिया, दुर्गेश चक, विराट तोमर, ईशू यादव, दिनेश शुक्ला, बिक्की जायसवाल, आकाश आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें