जानिए, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कितने वीरो को मिलेगा पुरस्कार

फाइल फोटो

गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार पाने वाले वीरों के नामों की घोषणा हो गई है। इस बार 939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। रिपब्लिक-डे के अवसर पर दिए जाने वाले पुलिस अवार्ड में सबसे ज्यादा 134 मेडल जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।

88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल

इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल दिया जाएगा। पुलिस मेडल पाने वाले 189 वीरों में से 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार की ओर से 662 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 115, CRPF से 30, आईटीबीपी (ITBP) से 03, BSF से 02, एसएसबी से 03, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 09 और महाराष्ट्र पुलिस से 07 और शेष अन्य राज्यों से हैं। ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें