जानिए कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं क़िस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त के तौर पर दो हजार रुपये की धनराशि एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त कब आयेगी। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको को बता रहे हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त इस साल के चौथे महीने यानी कि अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में आ सकती है। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि में बढ़ोत्तरी में कर सकती है।

अब ई-केवाईसी कराना होगा जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसी को नहीं मिलता है। इसके लिए कुछ मानक और पात्रता पहले से तय हैं। हालांकि कुछ ऐसी श्रेणियां भी हैं, जिन्हें किसी भी हालत में इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अब ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य है। यह काम पीएम किसान की वेबसाइट से किया जा सकता है।

हर साल दी जाती है 6 हजार रुपये की सहायता राशि

पीएम किसाव सम्मान निधि के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। यह रकम दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में जारी की जाती है। केंद्र की ओर से योजना के तहत दी जाने वाली रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई जाती है। कोरोना काल में यह योजना किसान भाइयों के लिए मददगार साबित हुई है।

किस्त अटक जाने पर करें ये कार्रवाई

गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली किस्तें कई बार विभिन्न कारणों से रुक जाती हैं। ज्यादातर ये लाभार्थियों की ओर से की जाने वाली गलतियों की वजह से भी हो सकती हैं या फिर इसके पीछे और वजहें भी हो सकती हैं। अगर आप की किस्त भी अटकती है, तब इन हेल्पलाइन नंबर्स और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते है।

पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261

पीएम किसान बेसिक फोन नंबर- 011—23381092, 23382401

पीएम किसान न्यू हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606

पीएम किसान योजना से जुड़े अन्य हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109

E-Mail ID: pmkisan-ict@gov.in

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन