कुशीनगर : एसडीएम और सीओ ने की “कच्ची शराब” के ठिकानों पर छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कसया,कुशीनगर। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन कुमार सिंह ने टीम के साथ क्षेत्र के भैंसहा हेतिमपुर में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब की 12 से अधिक भट्ठियां तोड़ी गईं और काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। मौके से दो अवैध शराब के कारोबारी पुलिस टीम के हाथ लगे। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के दबिश से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अवैध शराब की 12 से अधिक भट्ठियां तोड़ी गईं, दो के खिलाफ केस

होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। रविवार की सुबह करीब 6.0 बजे एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ कुंदन कुमार सिंह के अलावा पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने भैंसहा हेतिमपुर सदर टोला में संचालित अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापा मारा। टीम छोटी गंडक नदी के रेगवनियां घाट, पासी टोला सहित अन्य स्थानों पर नदी के किनारे दबिश दी।

सीओ ने बताया कि इस दौरान अवैध शराब की 12 से अधिक भट्ठियां तोड़ी गईं। 5000 किग्रा लहन नष्ट किया गया। करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। दो अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि पुलिस का कच्ची अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमें लगातार छोटी गंडक नदी के किनारे भैंसहा हेतिमपुर क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देंगी। इस टीम में कसया, तमकुहीराज, कप्तानगंज क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक शामिल रहे।

पकड़ी गयी कच्ची शराब को पुलिस ने किया नष्ट

खड्डा थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से विगत चार वर्षों मे पकड़ी गई लगभग 5 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को न्यायालय के आदेश पर रविवार को माल मुकदमा निस्तारण के तहत थाना परिसर में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर उसमें नष्ट कर दिया गया।उक्त संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा व एस एच ओ खड्डा अमित शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022, में खड्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पकड़ी गई लगभग 5000 लीटर अवैध कच्ची शराब को सक्षम न्यायालय के आदेश के उपरांत उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर उसमें नष्ट कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें