लखीमपुर : पानी की सप्लाई शुरू होने से पहले ही कटा बिजली कनेक्शन

खैरटिया/लखीमपुर खीरी । ताकियापुरवा के ग्रामीणों की बदनसीबी कहें या जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही करोड़ों की लागत से बनी पानी की टँकी तकियापुरवा के ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है, ग्रामीणों को स्वच्छ जल पीने को मिले सरकार ने ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया लेकिन पानी की टँकी का निर्माण हुए वर्षों बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ जल नसीब नहीं हुआ। घर-2 में पानी की सप्लाई के कनेक्शन होने से लोगों में खुशी का माहौल था लेकिन ये किसी को नही मालूम था कि उनके घर मे लगी पानी सप्लाई टँकी उन्हें प्रतिदिन मुंह चिढ़ाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि पानी की सप्लाई शुरू कराई जाय जिससे लोगों को आर्सेनिक पानी से छुटकारा मिले।

करोड़ों ख़र्च फिर भी आर्सेनिक पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

आर्सेनिक पानी पीकर तरह-2 की बीमारियों से जकड़े ग्रामीणों के हाल पर तरस खाकर ही प्रदेश सरकार ने स्वच्छ पेयजल योजना के अंर्तगत गांव में पानी की टँकी का निर्माण कराया लेकिन ग्रामीणों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हुआ। सरकार के मंसूबों पर जल निगम के जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। मामला खीरी जिले के ब्लॉक निघासन की भेडौरी ग्राम पंचायत की तकियापुरवा का है,जहां करोड़ों की लागत से पानी की ओवरहेड टँकी बनाई और पानी की पाईप लाइन बिछाई ठेकेदार नें पहले तो पंचायत से बनी सड़कों को खोदकर गढ्ढे बना दिए जिसे ग्रामीणों ने अपने आप सही किए जब पानी की सप्लाई शुरू की तो मानों पूरे गांव में पानी का सैलाब आ गया। ठेकेदार द्वारा डाली गई पाइप लाइन जगह-2 से फट गई या ज्वाइंट से खुल गई। देखते ही देखते रास्तों में पानी भरने लगा। ठेकेदार व उसके कर्मचारी सही करने के बजाय अधूरा कार्य छोड़ कर चले गए जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से की। लेकिन ठेकेदार व जलनिगम के किसी अधिकारी ने इसकी सुध न ली। ठेकेदार राहुल खन्ना के मुताबिक उसने कार्य को पूरा किया है। सप्लाई चालू करनी है लेकिन बिजली का बिल जमा न होने से बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव वर्मा ने बताया कि जल निगम की तरफ से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने के बाद जब ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दे दी जाएगी उसके बाद बिजली बिल जमा करने की जिम्मेवारी ग्राम पंचायत की होगी।

जल निगम के अधिशासी का बयान

इस सम्बंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता नीरज सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है बहुत जल्द पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें