लखनऊ : सरकारी कम्पनियों के मार्का लगी 488 बोरी खाद बरामद, 9 गिरफ्तार

लखनऊ । जिले के निगोहां थाने की पुलिस ने सरकारी कम्पनियों के मार्का लगी खाद बनाकर लाखों रुपये का चूना लगाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 488 बोरी खाद भी बरामद किया गया है।
गुरुवार की भोर के समय मुखबिर की सूचना के आधार पर निगोहां थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय और उनकी टीम के सदस्यों ने पारा इलाके में बने एक कॉम्प्लेक्स के गोदाम में छापेमारी की और वहां मिलावटी खाद बना रहे लोगों को घेर लिया।

Image result for 488 बोरी खाद बरामद

पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे तो उन्हें दौड़ाकर पुलिस के जवानों ने पकड़ा।
इसके बाद मौके पर मिले नौ लोगों मलिहाबाद निवासी राहुल तिवारी, हसनगंज निवासी संत कुमार तिवारी, इटावा निवासी पंकज चतुर्वेदी, मोहनलालगंज निवासी दिनेश, कृष्णानगर निवासी रजनीश, राजाजीपुरम निवासी आशीष तिवारी, बमरौली निवासी निशाद अली, राजाजीपुरम निवासी प्रेम शंकर और एक अन्य को गिरफ्तार किया।
मोहनलालगंज के क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें एक व्यक्ति ​मिलावटी खाद का खरीद-फरोख्त करते दिखायी दे रहा था। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो वीडियो बनाने के स्थान का पता लग गया। यह वही स्थान था, जहां मिलावटी खाद बनाया जाता रहा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद निगोहां के प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद को पारा थाने की पुलिस की मदद से मौके पर छापेमारी करने को कहा गया।

देर रात्रि से गोदाम के चारो ओर घेरेबंदी कर छापेमारी की गयी। इस दौरान एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी भी मौजूद रहे। पकड़ी गयी खाद की बोरियां 212 डीएपी और 276 जिपसन कम्पनियों की बतायी जा रही है।
निगोहां के प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की छापेमारी के दौरान गोदाम का मालिक मौके पर नहीं मिल सका था, उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए लोग उसी के लिए काम करते हैं, वहीं जिसके नीरज नाम के जिस शख्स के मकान में गोदाम बनाया गया था, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें