तेलंगाना में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी बस, 7 बच्चों सहित; 2 लोगों की मौत

तेलंगाना के जगतियाल में मंगलवार सुबह एक भीषण बस हादसे में 7 बच्चों सहित कम से कम 32 लोगों की मौत की खबर है. बस में कुल 60 यात्री सवार बताए जाते हैं, जिनमें से 28 लोग हादसे में घायल हुए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार

तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की यह बस मंगलवार सुबह कोंदागट्टू से के जगतियाल लौट रही थी. तभी रास्ते में शनिवारपेट गांव के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह बस से बाहर निकाला. वहीं घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानिए कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही, उसके बाद हादेस का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

कोंडागट्टू में स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिसे स्थानीय लोग तीर्थ के रूप में मानते हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग मंदिर दर्शन से ही लौट रहे थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें