नगर निकाय : नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद 26-27 मई को लेंगे शपथ

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर। नगर निकायों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि का इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने आदेश जारी करते हुए निकायों में 26 अथवा 27 मई शपथ ग्रहण की तारीख तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से सभी निकायों के लिए आदेश जारी करते हुए निकायों में 26 मई अथवा 27 मई 2023 को अनिवार्य रूप से शपथ ग्रहण की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन को शपथ ग्रहण की कार्रवाई से शासन को अवगत कराना होगा। शपथ ग्रहण जनपद में डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नाम निर्दिष्ट एसडीएम शपथ या प्रतिज्ञान कराएंगे। इसके अलावा शपथ ग्रहण कराने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों द्वारा एक माह के भीतर बोर्ड की बैठक कराना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि जनपद में 17 अध्यक्ष और 341 सभासद के पद हैं। आदेश आने के साथ ही शुर हुई तैयारियांनवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को शपथ दिलाए जाने की तिथि की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। काबिल-ए-गौर है इस बार 9 पालिका व 8 पंचायत वाले जनपद की 17 निकायों में भाजपा ने दस सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। साथ ही बसपा ने तीन और कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही, जबकि चार सीटों पर चार निर्दलीयों ने जीत का ताज पहना है। ये बने नगर के नायक निकाय का नाम जीते प्रत्याशी पार्टी स्याना ऋषिपाल सिंह निर्दलीय अनूपशहर बृजेश गोयल निर्दलीय डिबाई अरुण कुमार भाजपा सिकंदराबाद डॉ. प्रदीप दीक्षित भाजपा गुलावठी शैलेश तेवतिया भाजपा खुर्जा अंजना सिंघल भाजपा बुलंदशहर दीप्ति मित्तल भाजपा जहांगीराबाद किशन भाजपा शिकारपुर राजबाला देवी भाजपा औरंगाबाद सलमा निर्दलीय बीबीनगर गुड्डी देवी निर्दलीय बुगरासी ओमदत्त भाजपा ककोड़ मोहित सिंघल भाजपा पहासू ताबिर उर्फ तसलीम कांग्रेस खानपुर इमरान बसपा नरौरा प्रीति यादव बसपा छतारी सलीम बसपा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें