नैनीताल : भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण कार्य

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। जिला न्यायालय परिसर भूमि पूजन के साथ ही मंगलवार से चैंबर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई। नवरात्रि के अवसर पर जिला जज राजेंद्र जोशी ने भूमि पूजन कर चैंबर निर्माण की आधारशिला रख पूजन किया। न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बताया कि दशकों से चबूतरे के ऊपर टिन शेड लगा था, जो वर्तमान में पूर्णतया जीर्णशीर्ण हो चुका है। चबूतरे व टिन शेड को तोड़कर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

जिला जज राजेंद्र जोशी ने न्यायालय परिसर में भूमि पूजन कर अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं

वर्षों से चली आ रही अधिवक्ताओं की मांग अब पूरी होने जा रही है, जिसको लेकर सभी अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। फिलहाल जिला बार के अधिवक्ताओ द्वारा बार फंड में जमा राशि व आपसी सहयोग से निर्माण कार्य की शुरुआत करा दी गई है। बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल ने बताया कि फिलहाल बेहद छोटी राशि से निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है। आगे चलकर आपसी सहयोग भी करेंगे।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा, उपसचिव उमेश कांडपाल, किरन आर्य, खेल सचिव पंकज बोरा, प्रेस सचिव शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

नए अधिवक्ताओं के लिए फंड की मांग

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में नए अधिवक्ताओं को पांच वर्ष तक उनकी आवश्यकताओ हेतु प्रति माह स्टाईपंड के रूप में सहायता राशि दिए जाने को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल सदस्य महेंद्र पाल की अध्यक्षता में अन्य अधिवक्ता ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नए व प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को किताबों व अन्य आवश्यकताओं हेतु सरकार द्वारा एक फंड के तहत प्रतिमाह एक राशि देने पर चर्चा हुई, ताकि उनकी आवश्कताओं की पूर्ति हो सके व आर्थिक रूप से जूझना ना पड़े।

एडवोकेट शक्ति सिंह ने कहा कि देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां ये व्यवस्था लागू हो चुकी है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को भी नए अधिवक्ताओं के हित में ऐसी व्यवस्था के तहत फंड की व्यवस्था करनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल ने कहा कि बार काउंसल, बार एसोसिएशन हाईकोर्ट व सभी बार एसोसिएशन जिला कोर्ट के साथ मिलकर इस मुद्दे पर कार्य किया जाएगा। इसे बाद में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सम्मुख रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें