पौड़ी : चल रहे विकास कार्यों को जल्द करें पूर्ण-यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने बुधवार को विकासभवन सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, विकास कार्यों तथा आगामी लक्ष्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए चल रहे विकास कार्यों की तेजी से कार्य पूर्ण, विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लक्ष्यों को निर्धारित करने के दौरान स्थलीय स्थिति, लोगों की जरूरतों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधयों को विश्वास में लेकर प्रस्ताव बनाते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिए।

यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने ली जनपदस्तरीय अधिकारियों की बैठक

यमकेश्वर विधायक ने आयोजित बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को उनके विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं का विवरण बुकलेट फोर्म में पब्लिक को देने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों, जहां लोगों की विकासखंड, तहसील तथा शहर से सीधी पहुंच नहीं है, वहां पर जनजागरूक शिविर लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ देना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस समय से लाभ लेकर अपने कार्यो को आगे बढ़ा सकेंगे।

इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि फील्ड के कार्यों के अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहें तथा लोगों के छोटे-छोटे कार्यो को बिना देरी व हीलाहवाली के शीघ्रता से पूर्ण करें। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आयोजित बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की बुकलेट बनाएं।

उसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी लिखें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, डीएफओ सोहन लाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौहान, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने आदि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ओम छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष बने देवराज

उत्तरकाशी। ओम छात्र संगठन उत्तरकाशी द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन की कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ आगामी छात्रसंघ चुनाव व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के पूर्व छात्रसंघ महासचिव देवराज बिष्ट को ओम छात्र संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष पद पर प्रत्येंद्र राज, जिला कोषाध्यक्ष संजीव, सचिव गौरव भट्ट, प्रीतम नेगी, बादल, जिला संयोजक पद पर राहुल पोखरियाल, जिला सह संयोजक सुमेर मटुड़ा को चुना गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें