पीलीभीत : मोबाइल लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोबाइल लूट कांड के तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल व लूटे गए मोबाइल सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट पूरी तरह से सक्रिय था। आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल की लूट की घटनाओं को अंजाम तीनों युवकों के द्वारा दिया गया। वह पुलिस ने युवकों के पास से लूटे गए 6 मोबाइल किये है और एक मोटरसाईकिल बरामद कि गई है। क्षेत्र में कुछ दिनों से आए दिन राहगीरों से कुछ बाइक सवारों से मोबाइल लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया, घटना के बाद पूरनपुर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए।

पुलिस कार्रवाई में जेल भेजे गए तीनों आरोपी

इसी बीच कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी व उपनिरीक्षक दीपचंद, उप निरीक्षक अजीत सिसौदिया, हेड कांस्टेबल उपेंद्र वर्मा, कांस्टेबल रजत बालियान, करुणेश पांडे, कांस्टेबल जयकुमार, अमरजीत के साथ मुखबिर की सूचना पर एलआईसी तिराहे के पास से घटना में शामिल 3 युवकों को पुलिस ने धर पकड़ा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी निवासी नवदिया बंकी थाना बंडा जिला शाहजहांपुर, अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मोहल्ला खानकाह, आशु पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडे निवासी मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर को अगल-अगल स्थानों से लूटे गए मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर के साथ धर दबोचा, वहीं पकड़े गए तीनों युवकों पर विभिन्न जिलों के थानों में भी कई आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है, तीनों युवकों को मेडिकल कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें