पीलीभीत : लाखों रूपये की ठगी का शिकार हुआ युवक, मामले में दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की रूपये ठग लिये गए। मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। खास बात यह हैं कि मुकदमें में पुलिस इंस्पेक्टर को भी नामजद किया गया हैं। एक बेरोजगार युवक नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का शिकार हो गया। चालबाज ने विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद मामले की तहरीर कई बार पुलिस को दी गई। आरोप हैं कि कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस एक इंस्पेक्टर सहित चार लोंगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ चार के विरूद्व केस, पुलिस इंस्पेक्टर भी नामजद

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी विमलेश कुमार ने दर्ज कराए हुए मुकदमे में बताया है कि 2020 के प्रधानी चुनाव में बदायूं जनपद के थाना सहसबान क्षेत्र के सादपुर गांव के इंद्रपाल ने भाई को चुनाव लड़ने की बात कहकर दो लाख साठ हजार रुपये उधार लिए थे। इंद्रपाल ने दोस्त से सहरानपुर जिला निवासी अरूण उर्फ दिनेश व बरेली जिला निवासी अमित से मुलाकात कराई। कोरोना काल मे पीड़ित को आर्थिक परेशानियां होने के कारण उधार दिए हुए रुपये की डिमांड की तो आरोपी युवक इंद्रपाल ने कई तरह की परेशानियां बताकर टालमटोल किया। इसके बाद आरोपी इंद्रपाल ने पीड़ित को विकास भवन में नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया और चार लाख पचास हजार रुपये की मांग की। युवक आरोपी के झांसे में आ गया। इस पर पीड़ित ने उधार दी हुए रुपये नौकरी लगवाने में व शेष रुपये की व्यवस्था करने की बात कही।

इसके बाद पीड़ित की जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने उधार दिए रुपये व नौकरी लगवाने के नाम पर दिये हुए रुपये वापस मांगे तो आरोपी युवक इंद्रपाल ने तीन लाख दस हजार रुपये वापस कर दिए। कुछ समय बाद इंद्रपाल ने पीड़ित से दोबारा नौकरी लगने की बात कहकर तीन लाख रुपये ले लिए। उसके बाद भी पीड़ित युवक की नौकरी नहीं लगी। फिर इंद्रपाल से उधार दिए हुए रूपये व नौकरी लगवाने के नाम पर दी गई रकम लौटाने को कहा तो उसने मना कर दिया। युवक ने खुद को ठगी का शिकार होना महसूस किया।

आरोपी युवक ने पीड़ित से कुल सात लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस पूरे मामले में बदायूं जिले के थाना सहसबान क्षेत्र के गांव सादपुर के मुख्य आरोपी इंद्रपाल सिंह उर्फ भानू व सहारनपुर जिले के सिकन्नापुर निवासी अरुण उर्फ दिनेश व बरेली जिला निवासी अमित सहित पुलिस इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें