PM kisan Yojana: जानिए कब तक मिलेगी 2000 रुपये की अगली किस्त, ऐसे करें आवेदन

 किसी भी देश के लिए देश का किसान अन्न दाता के साथ साथ देश को मजबूत बनाने वाली रीढ़ की हड्डी के समान होता है. केंद्र की मोदी सरकार इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के किसानों को मजबूत बनाने के लक्ष्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN Yojana) को चला रही है. सरकार ने इस योजना की छठी किस्त को अगस्त में जारी किया था. अगस्त में पीएम मोदी ने इसके लिए फंड भी जारी किया था. अब सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त जल्द ही जारी करने वाली है. केंद्र सरकार नवंबर के अंतिम सप्ताह (PM kisan Samman Nidhi 7th installment) तक किसानों के खातों में 2000 रुपये की अगली किस्त भेज सकती है. सरकार अब उन लोगों पर भी नकेल कसने वाली है जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.  

सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Yojana) का लाभ पाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. अगर आप मझोले या छोटे किसान है तो आप इस योजना में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. अगर आप किसी की जमीन पर काम करते हैं और आप खतौनी पर आपका नाम नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. अपने पिता या दादा की जमीन पर भी लाभ नहीं मिलेगा. खतौनी में जिस किसान का नाम दर्ज होगा लाभ उन्हें ही मिलेगा. लेकिन इस बीच कई ऐसे लोग भी सामने आए जो किसान नहीं है या फिर पूरी तरह से समृद्ध किसान है जिनके पास ज्यादा जमीन है वे भी इस योजना का गलत तरह से लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों पर सरकार जल्द ही कार्रवाई कर सकती है और ऐसे लोगों से सरकार पीएम किसान योजना में लिए गए धन की पूरी रिकवरी करवा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक देश भर में किसानों से 61 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं  

आपको बता दें कि केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये इस योजना के तहत देती है. इन छह हजार रुपये को सरकार की तरफ से दो दो हजार रुपये की इंस्टालमेंट में किसानों के खातों में भेजा जाता है. अगस्त महीनें में लगभग 20 लाख किसानों के खातों में राशि भेजी गई जिसमें लगभग 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए.  

देश में अभी भी लाखों ऐसे किसान हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है और इसका एक बड़ा कारण उनके द्वारा कृषि मंत्रालय को दिए गए कागजातों का गलत होना है. कई बार कृषि मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया है कि अब भी लाखों की तादाद में ऐसे किसान हैं जिनके कोई न कोई कागजों में गलती है जिसकी वजह से उन्हें पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है. ऑधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना डिटेल चेक कर लें और यह भी देख लें कि लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. PM kisan की वेबसाइट के मुताबिक अगर किसी वजह से खाते में पैसा नहीं आ रहा तो फिर किसान को अगली किस्‍त का इंतजार करना चाहिए.

बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने 2022 तक देश के किसानों की आय (Farmers Income) दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार कोरोना वायरस संकट के काल में भी किसानों को लगातार आर्थिक मदद पहुंचा रही है. कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Important contact number For Inquiry

Email ID: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Samman yojana Landline Numbers: 011—23381092, 23382401

PM Kisan Samman Nidhi Scheme Toll Free Number: 18001155266

PM Kisan Helpline Number: 155261

PM Kisan has another helpline: 0120-6025109

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट