जुवा खेलते हुए 10 करोड़पति को बांके पुलिस ने किया गिरफ्तार

फड़ से 29 लाख 48 हजार 700 सौ बरामद

रुपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके की पुलिस ने 10 लोगों को जुवा खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। खबर नेपाली जिला बांके के नेपालगंज की है। जहां बांके पुलिस ने मेघाश्री के मालिक सहित पुलिस ने दस लोगों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जुवे की फड़ से 29 लाख 48 हजार 700 रुपये बरामद कर सभी को जिला पुलिस कार्यालय भेज दिया है।

जहां पकड़े गये सभी जुआरियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के एसपी ओम बहादुर राणा ने बताया कि गत बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बस पार्क स्थित कृष्ण प्रसाद वली के घर मे मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। घर के तीन कमरों में जूए की फड़ सजी हुई थी। लोग लाखो के दांव जुए में लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने फड़ से 29 लाख 48 हजार 700 रुपये बरामद कर लिए है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान मेघनाथ कुच बंदिया, नवीन घिमरे, टोप बहादुर शाही, पब्लू भंडारी, तरुण गौतम, रवींद्र राणा, सन्तोष वली, कृष्ण बहादुर वली, रहमान अली सहित कृष्ण प्रसाद वली को गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन