जागृति विहार एक्सटेंशन में जल्द होगी पुलिस चौकी स्थापित

सीओ से मिला जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर-5 में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग को लेकर जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधित्व सीओ से मिला। प्रतिनिधित्व सुशील कुमार पटेल ने किया।

ज्ञापन में आवंटियों ने क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अरविन्द चौरसिया से जल्द पुलिस चौकी स्थापित कराने की मांग की, जिस पर क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द पुलिस चौकी स्थापित कराने का आश्वासन दिया। फिलहाल जागृति विहार एक्सटेंशन के सैक्टर-5 में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। रात्रि 8:00 से सुबह 5:00 तक क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश सीओ ने पुलिस को दिए। आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, असमाजिक तत्वों व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए आवंटियों द्वारा पुलिस चौकी की लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस चौकी स्थापित कराने का आश्वासन दिया गया है। थाना मेडिकल पुलिस को रात में गश्त बढ़ाने व असमाजिक तत्वों की धर-पकड़ के निर्देश दिए गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन