प्राथमिक विद्यालयों को अब गैंस एजेंसी संचालक लेंगे गोद

आंगनबाडी केंद्रों को उपलब्ध कराएंगे गैस सिलेंडर

अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने गोद लिए हैं प्राथमिक विद्यालय

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। प्राथमिक विद्यालयों को अब जिले के गैस एजेंसी संचालक और पेट्रोल पंप स्वामी भी गोद लेंगे। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने पंप संचालक स्वामी और गैस एजेंसी संचालकों से एक-एक प्राथमिक विद्यालय गोद लेने की अपील की, जिससे वहां पढ़ रहे स्कूली बच्चों के लिए गैस सिलेंडर से खाना पककर तैयार हो सके।
गुरुवार को सीडीओ ने कहा कि आप लोग स्कूल गोद लेकर वहां पर फर्नीचर और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए। जिस पर सभी पेट्रोल पंप संचालक और गैस एजेंसी संचालकों ने अपनी सहमित दी। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें