
मरगूब हुसैन नासिर
बिजनौर, नजीबाबाद। एएसपी सिटी डा0 प्रवीन रंजन सिंह ने थाना परिसर में नगर के व्यापारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए सुरक्षा की दुष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाकर अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। एएसपी सिटी प्रवीन रंजन ने कहा कि अपराध रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी होता है। उन्होने व्यपारियों से आहवान किया कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों एंव मकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा बाहर की लाईटें खोलकर रखे। अतिक्रमण एंव ई रिक्शा के सम्बंध में लोगो ने एसपी सिटी को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान के प्रयास किये जाने की बात रखते हुए चौक बाजार से चौक जगन्नाथ तक वन वे करने को कहा जिसको प्रशासन ने मान लिया और दो तीन दिनों में ही फ्लैक्सी लगवाकर तथा ऐलान कर जरिए प्रशासन द्वारा बता दिया जायेगा। बैठक मे एसडीएम मनोज कुमार, सीओ गजेन्द्र सिंह पाल, थाना प्रभारी दिनेश गौड़, के अलावा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ, तसनीम सिददीकी, राजीव गांधी, राकेश जैटली, शहजाद अहमद, वसीम अहमद, राजीव गुप्ता, नफीस अहमद, नईम टाटा, किरन वर्मा आदि मौजूद रहे।