रेल कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करने के लिए मशाल लेकर निकाला जुलूस

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद । पुरानी पेंशन प्रणाली को लेकर रेल कर्मचारियों ने एक मशाल जुलूस का आयोजन किया। जो रेलवे स्टेशन से होकर कॉलोनी में घूमा और बाद में रेलवे मेंस यूनियन के ऑफिस में आकर समाप्त हुआ। इस मशाल जुलूस का आयोजन करने वाले रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष फखरुद्दीन और इसका संचालन विक्रांत सिंह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष ने बताया की हर एक डिपार्टमेंट को सरकार से अपनी पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए संघर्ष करना चाहिए चाहे उसमें कुछ भी करना पड़े हम यह कार्य करवा कर रहेंगे और पुरानी पेंशन लागू करवा कर रहेंगे। इसमें भाग लेने वाले कृष्णा, संजय, अंकुर सैनी, नीतू पाल, वीरेंद्र सिंह, नीरज, राजेंद्र, विपुल, दिनेश, खुर्शीद अहमद, अफसर, तुषार भटनागर, पवन, अवनीश पांडे, राजवीर सिंह, पवन, मंजू नाथ, राजेश यादव, चमन कुमार ,चंद्रशेखर, राजकुमार मीणा, नीरज कुमार, गौरव कुमार, संजय आदि समस्त रेल कर्मचारी शामिल रहे और उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के नारे लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें