रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज के एनएसएस के विशेष शिविर क हुआ समापन

कैसरगंज/बहराइच l रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर का समापन रविवार को संग्राम पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज बाजपेई तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सोनू यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की सुर साधना की गई तथा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। स्वयं सेवकों द्वारा नशे में गाड़ी न चलाएं, यातायात के नियमों का पालन करें जैसे संदेशों के साथ सड़क सड़क सुरक्षा और नशे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। हम जल की बर्बादी न करें इसकी इसकी आवश्यकता और महत्व को स्वयंसेविका आरती आराधना रोली आदि के द्वारा एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया बाल विवाह किस प्रकार एक बेटी के लिए उसके भावी जीवन के लिए हानिकारक है इस बात को एक नाटक के द्वारा चंदा मरियम आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवकों द्वारा शिक्षा के नकली साम्राज्य पर एक नाटक के माध्यम से कटाक्ष प्रस्तुत किया l

समाज में वृद्धों के विभिन्न समस्याओं उनके सम्मान उनके स्वाभिमान के प्रतीक जिस प्रकार से बर्ताव किया जाता है इस पर एक नुक्कड़ नाटक स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया मतदान के प्रति हम किस प्रकार अपने कर्तव्य को निभाए जिससे लोकतंत्र मजबूत हो इन्हीं बातों को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मुख्य अतिथि डॉ बाजपेयी द्वारा छात्रों को शिविर के दौरान सीखे हुए और विकसित किए गए गुणों अनुशासन, सहयोग, परिश्रम, समय बदलता आदि को अपने व्यक्तित्व का हिस्सा बनाने की बात की गई। और इनके आधार पर समाज में अपने कर्तव्य निभाने की प्रेरणा भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि सोनू यादव द्वारा स्वयंसेवकों के कोरोना काल में भी किए गए कार्यों की तथा शिविर के दौरान किए गए निरंतर और अथक जन जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की । कार्यक्रम में लक्ष्य गीत का सामूहिक गायन सभी स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं जिले की नोडल अधिकारी डॉ0 शैलजा दीक्षित द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे दिव्या पोरवाल , कार्यक्रम सहायक सत्य प्रकाश आर्य जी का विशेष सक्रिय सहयोग और योगदान रहा।

इस मौके पर आशुतोष, सुरेंद्र, हनुमान, परमजीत सिंह, स्वयंसेवक लक्ष्मी, मोहिनी, किरण, श्रद्धा, मरियम, राकेश, विशाल, शशि, श्रेयांश, पूर्णिमा, आराधना, नव्या, स्वाति, आरती, राधिका ,अनुपमा, दीक्षा, संगीता, खुशबू ,पुष्पा, फुरकान, सुमन, सीमा ,धीरेंद्र,शाहिद,अमित, देवेंद्र ,रिंकू, इमरान, मूकारिफ ,अरुण, विजय , अंकित, लक्ष्मी, श्रद्धा, शिवानी ,प्राची, गोल्डी, इशरत ,चंदा, सुशीला, मानसी, खुशबू, रुचि, सना, तमन्ना ,उर्मिल, जितेंद्र, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें