Rohit Sharma ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले बने भारतीय बल्लेबाज

MI vs SRH: आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही 32 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा आईपीएल में अब सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने एम एस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी के नाम अबतक आईपीएल में 216 छक्के दर्ज है. अब रोहित ने आईपीएल में 217 छक्के लगा चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 25 गेंद पर 32 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के जमाए. रोहित को विजय शंकर ने बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया. रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

रोहित से आगे सिर्फ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 351 छक्के लगाए हैं. एबी डिविलियर्स के नाम 237 छक्के अबतक दर्ज है. वहीं. रोहित 217 छक्के के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. धोनी ने 216 छक्के और विराट कोहली ने अबतक 201 छक्के लगाए हैं.  रोहित ने इस रिकॉ़र्ड के अलावा टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

इससे पहले मुंबई इंडियन्स (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मुंबई की टीम ने इस मैच के लिए मार्को जेनसन की जगह एडम मिल्ने को अंतिम 11 में शामिल किया है जबकि हैदराबाद ने अपनी टीम में चार बदलाव किये है.

टीम में विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, खलिल अहमद और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है. मुंबई ने अपने पिछले मैच में केकेआर को 10 रन से हराया था. आईपीएल के इतिहास में मुंबई सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. मुंबई ने अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई ने हैदराबाद को इस मैच में 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें