RR vs CSK: राजस्थान-चेन्नई के सामने सबसे बड़ी चुनौती, जीत बरकरार रखने पर जोर

IPL 2021 CSK vs RR: IPL 2021: राजस्थान के सामने चेन्नई की कठिन चुनौती, जानें- किसका पलड़ा भारी, क्या कहते हैं आंकड़े- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें सोमवार को आईपीएल 2021 के 12वें मैच में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं। इनमें उन्हें 1-1 मैच में जीत मिली है।

धोनी के लिए सीएसके की ओर से बतौर कप्तान ये 200वां मैच होगा। ऐसे में धोनी इस मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे। चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना का राजस्थान के खिलाफ रेकॉर्ड बहुत अच्छा है। रैना राजस्थान के खिलाफ 600 से अधिक रन बना चुके हैं वहीं रवींद्र जडेजा आरआर के खिलाफ 16 विकेट ले चुके हैं।

दो छक्के लगाते ही रैना बना लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

सुरेश रैना अगर इस मैच में दो छक्के जमा देते हैं तो वे IPL में 200 छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं। इन 24 मैचों में चेन्नई ने 14 और राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं। अगर चेन्नई के सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो चेन्नई ने साल 2010 में राजस्थाने के खिलाफ हीं 246 रन बनाए थे। वहीं, राजस्थान ने पिछले सीजन पंजाब के खिलाफ 226 रन रन बनाए थे। जो उनका सर्वाधिक स्कोर है।

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन रैना ने बनाए हैं

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना 5431 बनाए हैं। वहीं, राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे 3098 बनाए हैं। चेन्नई के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (126) ने लिए हैं। वहीं, राजस्थान के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट (67) शेन वाटसन ने लिए हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें