साई ताइक्वांडो एकेडमी ने जिला प्रतियोगिता में लहराया परचम,


हिमांशु भारती बेस्ट कोच ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर । नगर के एसएम एकेडमी स्कूल में हुई 2 दिवसीय इंटर स्कूल जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।
जिसमें किरतपुर की साई ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमे ओविया,पर्व, धृति, तपसी ने गोल्ड मेडल, रियांश, त्रिशा, अयांश, नदीम,पाखी, शबाब ने सिल्वर मेडल व मानव,विशेष, हितांशी, लक्षिया,विहान, अक्षत वर्मा, आध्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और पारुल भारती, वैभव, रोहित, प्रियांक प्रतियोगिता की निर्णायक समिति में रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एलडीआर पब्लिक स्कूल प्रबंधक अनिरुद्ध गोयल रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किरतपुर ताइक्वांडो कोच हिमांशु भारती को उनकी पूरे वर्ष की कार्यशैली देखते हुए बेस्ट कोच ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसपर एसएम एकेडमी स्कूल प्रबंधक राजीव चौहान ने बढ़ाई दी। हिमांशु भारती ने इस अवॉर्ड का पूरा श्रेय अपने कोच व ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सचिव अंकुर चौधरी को दिया। इस मौके पर तरुण,अबीर,सजल,गीतांजलि आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें