विश्व क्षय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। तहसील के डबाकरा हॉल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व क्षय दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। भूपेंद्र कुमार टीएचबी के संचालन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद जुबैर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इंद्र कुमार टीबीएचवी ने क्षय रोग के लक्षण बताते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से लगातार खांसी हो रही है, बलगम आ रहा है, बलगम के साथ खून आ रहा है, सीने में दर्द है, शाम के समय बुखार आता है, भूख कम लगती है, लगातार वजन गिर रहा है और रात को सोते समय पसीने आते हैं या किसी के शरीर में कोई गांठ है तो वह व्यक्ति तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपनी जांच कराएं। यदि व्यक्ति को जांच में टीवी पाई जाती है तो उसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद द्वारा निशुल्क किया जाएगा ।इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा उस व्यक्ति को ₹500 प्रति माह पोषण हेतु उस व्यक्ति के खाते में दिए जाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद पर सभी प्रकार की टीबी का इलाज 6 माह से 20 माह तक निशुल्क उपलब्ध है ।गोष्टी में डॉक्टर कौनेन अली, डॉ गौरव गुप्ता, रेखा अंबेडकर, अर्जुन घाघट, निपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें