शाहजहाँपुर : गर्भवती महिला को पीएचसी लेकर जा रही 102 एंबुलेंस खाई में गिरी 

शाहजहाँपुर के कलान में 102 एंबुलेंस रासा नगरिया गांव से गर्भवती महिला को उसावां पीएचसी ले जा रही थी। चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस खाई मे जा गिरी। लोगों ने तत्काल मदद करते हुए सभी को बाहर निकाला। दुर्घटना मे एंबुलेंस में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। घटना को देख सभी के हाथ पैर कांप गए। सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे रासानगरिया निवासी रमन पाल की पत्नी मोनी को प्रसव पीड़ा हुई।

सूचना पर पहुंची 102 एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर उसावा पीएचसी जा रही थी। एंबुलेंस जैसी ही बाराकला जाने बाले तिराहे पर पहुंची तभी अचानक एंबुलेंस की स्टेरिंग का स्टेंड टूट गया। जिससे अनियंत्रित होकर एंबुलेंस खाई में जा गिरी। एंबुलेंस चालक ने बताया कि स्टेरिंग का स्टेंड टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। 108 एंबुलेंस से महिला मरीज को पीएचसी उसावा भेजा गया। बताया जा रहा एंबुलेंस में गर्भवती महिला मोनी व महिला मरीज की सास को हल्की चोटे आई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने ग्रामीणो व ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला। घटना को देख सभी के पैर कांप गए। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि पीएचसी उसावा पर महिला ने शिशु को जन्म दिया और दोनों स्वस्थ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें