श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद।स्थित डीएलएफ कॉलोनी के एकलव्य सोसाइटी व समस्त डीएलएफ निवासी की ओर से श्रीमद् भागवत कथा 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है सुंदर पंडाल लगाया गया है देर शाम तक कथा सुनाई जाती है और भगवत कथा सुनने के लिए डीएलएफ के हर ब्लॉक के समस्त निवासी महिला पुरुष बच्चे आ रहे हैं कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।

कथावाचक श्री श्री 1008 श्री महंत स्वामी श्री राजेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज (यांत्रिक सम्राट) राष्ट्रीय संत प्रमुख राम सेना के द्वारा भागवत कथा के महत्व की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि बिना परिचय किसी के साथ श्रद्धाभाव के साथ संबंध व संपर्क स्थापित नहीं होते। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि श्रीमद् भागवत कथा क्या है। भागवत कथा के सुनने से क्या लाभ है। उन्होंने कहा कि बिन परतीत हुए नहीं प्रीति इसीलिए हमें भागवत के महत्व को अवश्य जानना चाहिए। इस अवसर पर बिलटन सिंह संतोष रघुवंशी केसी गुप्ता भोला नाथ शर्मा अनन्त मिश्रा राजीव सिंह जीएस चौधरी आरडी शर्मा विक्रम सिंह सुनील राय हर्ष नारायण मुकेश झा करण राजेश सिंह दिनेश मीणा एवं बंटी मंथन टेंट हाउस समस्त एकलव्य सोसाइटी के लोग मौजूद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें