बिसवां सीतापुर। बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेन्द्र बाजपेई व सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में ऋतुराज सिंह, आनंद मेहरोत्रा, अजय अवस्थी, संतोष कठेरिया, ललित शर्मा, प्रमोद कुमार यादव, वीरेंद्र शुक्ल, अशोक वर्मा, जितेंद्र मिश्र, रोहित शाह, राज किशोर मिश्र, इंतखाब आलम चाँद,नईम अंसारी, आलोक श्रीवास्तव, राधे लाल वर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
बीती रात में नगरवासियो का गुस्सा फूटा और विद्युत उपकेंद्र बिसवां का घेराव किया। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा घेराव स्थल पर पहुंचे। भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती के कारण आम जन मानस का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही विद्युत कटौती के कारण लोग काफी परेशान है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता से फोन पर बात कर उन्हें जल्द से जल्द विद्युत बहाली के लिए कहा।
वही उप खंड अधिकारी विद्युत तथा अवर अभियंता के अनुपस्थित होने पर रूटीन रजिस्टर पर अनुपस्थित दर्ज की। कांग्रेस के नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता ने एक पत्र लिखकर उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसवां की असंवेदन शील व लाचार कार्यशैली के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की मांग की है।