ग्राम राहतपुर में हुई पीएम सम्मान निधि की सोशल आडिट बैठक

भास्कर समाचार सेवा

महेवा, इटावा। महेवा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राहत पुर में ग्राम प्रधान जगदीश दोहरे की अध्यक्षता में पीएम सम्मान निधि योजना की सोशल आडिट बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में साहयक विकास अधिकारी राजेश चौबे द्वारा आम जन मानस को किसान क्रेडिट बनबाने के बारे में बिस्तार से अवगत कराया गया वही क्रषि बिभाग के ब्रजेन्द्र सिंह ने समस्त ग्राम बासियों को पीएम किसान सम्मान निधि पाने वालों की सूची पढ़कर कर सुनाई तथा अपात्र लोगो के नामो की जानकारी प्राप्त की इस मौके पर ग्राम सचिव ब्रजेन्द्र वीर सिंह ने ग्राम वासियो से पेय जल,तालाबो और गली नालियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सभी जगह वरीयता के अनुसार काम कराये जाने की बात कही, वैठक में स्वच्छ भारत मिशन की खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान ने सभी ग्राम वासियो से सर्व प्रथम घरो में बने सोचालयो के प्रयोग और उनकी साफ सफाई के बिषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी वही जिन लोगो के पास सौचालय नही है उन्हें ग्राम में बने सामुदायिक सौचालय का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें