
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इस खबर से भारतीय क्रिकेट फैंस खुश होंगे क्योंकि पिछले दो सीजन से आईपीएल का पूरा एक सीजन भारत में नहीं हो सका है. आईपीएल 2020 का आयोजन पूरी तरह से UAE में हुआ था, जबकि आईपीएल 2021 भारत में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में बढ़ते कोविड मामलों के चलते दूसरा UAE में आयोजित हुआ था.
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने ये भी कहा कि बोर्ड आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन मुंबई और पुणे में कराने की योजना बना रहा है. हालांकि, गांगुली ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि स्टेडियम में दर्शक आ सकेंगे या नहीं.
गांगुली ने स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए कहा कि कोविड के बहुत मामले नहीं आ जाने तक आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा. वेन्यू के सवाल पर गांगुली ने कहा कि जहां तक वेन्यू की बात है, हम महारष्ट्र के शहर मुंबई और पुणे में इसे कराने की योजना बना रहे हैं. हम नॉकआउट मैचों के वेन्यू के लिए बाद में निर्णय लेंगे.

BCCI ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2022 की शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड सचिव जय शाह ने संकेत दिया था कि टूर्नामेंट मार्च के अंत में शुरू होने की संभावना है. इस आईपीएल सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी – लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टीम भी शामिल होंगी, जिससे कुल 10 टीमें इस सीजन का हिस्सा होंगी.
IPL 2022 से पहले मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है और इसमें 590 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा. BCCI ने मंगलवार को 590 खिलाड़ियों की फाइनल ऑक्शन लिस्ट जारी की. 590 क्रिकेटरों में से कुल 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और सात एसोसिएट नेशन से हैं.