प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोरी

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई एसएसपी से शिकायत करेंगे ग्रामीण

भास्कर समाचार सेवा

बाजना/नौहझील। थाना क्षेत्र के गांव मानागढ़ी में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ होकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। वहीं इलाका पुलिस चोरों के आगे नतमस्तक नजर आ रही है और न ही कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है। चोरों ने प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए दान पात्र तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए। यहां ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।वहीं एसएसपी आफिस जाकर शिकायत की बात कही है।जानकारी अनुसार गांव मानागढ़ी में प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर है। मंदिर की मान्यता होने के कारण यहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं।जो कि पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।रविवार की रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए दान पात्र को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गए।सुबह पूजा अर्चना करने पहुंचे लोगों के दानपात्र टूटा देख होश उड़ गए।चोरी की सूचना पर मंदिर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी मानागढ़ी यश कुमार पहुंच गए।महज सौ मीटर दूर घटना स्थल पर पुलिस सूचना के बाद दो घंटे बाद पहुंची और खानापूर्ति कर वापस आ गई। वहीं प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि लगभग दान पात्र से 15-20 हजार की चोरी हुई है। वहीं इलाका पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर एसएसपी से मिलकर शिकायत की जायेगी। वहीं मंदिर में चोरी की घटना से भक्तों में रोष व्याप्त है व क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।वहीं इंस्पेक्टर अरुण कुमार बाल्यान ने बताया कि चोरी की घटना में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।————————–पांच दिन पहले हुई चोरी की घटना खोलने में पुलिस नाकामक्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी के गांव सद्दीकपुर में 18 मई को चोरों ने अशोक कुमार के मकान को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषणों व ढा़ई लाख रुपए की नगदी सहित करीब 12 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए और खाली बक्सों को चोर गांव के किनारे एक खेत में फेंक गए थे। पांच दिन पहले हुई इस चोरी की घटना का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।जिसे पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस की नाकामी बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें