T20 World Cup: लगातार 2 हार, अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत?

टी-20 WC के 28वें मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को बुरी तरह से शिकस्त देते हुए 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और 20 ओवरों में 110/7 का स्कोर ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 26 नाबाद टॉप स्कोरर रहे। वहीं, कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट के खाते में 3 विकेट आए। 111 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने बहुत ही आसानी के साथ 14.3 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

  • डैरेल मिचेल 49 का टी-20I में सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
  • केन विलियम्सन ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
  • भारत की NZ के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में ये लगातार तीसरी हार रही।
  • हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में बॉलिंग करते हुए 17 रन खर्च किए।
  • 2 विकेट लेने वाले ईश सोढ़ी मैन ऑफ द मैच रहे।

टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 20 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद डैरेल मिचेल और केन विलियम्सन ने भारत को वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन जोड़े। मिचेल 49 का विकेट भी बुमराह ने लिया।

अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत?
अब टीम इंडिया को आने वाले तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैच खासकर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम भी न्यूजीलैंड को हराए, लेकिन भारत से हार जाए। इसके बाद भारत नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपना नेट रन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर कर ले। इस स्थिति में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके आखिरी दो मुकाबले स्कॉटलैंड (5 नवंबर) और नामीबिया (8 नवंबर) से हैं। दोनों टीमें कमजोर मानी जाती हैं और इनके खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर भारत नेट रन रेट के मामले में आगे बढ़ सकता है।

भारतीय टॉप ऑर्डर ने डाले हथियार
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में ईशान किशन सिर्फ (4) रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए। किशन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर एडम मिल्ने ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच छोड़ दिया। छठे ओवर टिम साउदी ने केएल राहुल (18) को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका पहुंचाया। रोहित शर्मा भी शून्य पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर (14) रन बनाकर आउट हुए। सोढ़ी ने अपने अगले ही ओवर में कैप्टन कोहली (9) को आउट कर भारत की कमर तोड़कर रख दी।

ऋषभ पंत (12) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से 24 गेंदों पर सिर्फ 23 रन देखने को मिले। भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से 24 गेंदों पर सिर्फ 23 रन देखने को मिले। पंड्या का विकेट बोल्ट के खाते में आया। इसी ओवर में बोल्ट ने शार्दूल ठाकुर को शून्य पर आउट किया। रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।

  • 2013 के बाद ये दूसरा मौका रहा जब रोहित प्लेइंग-XI में होने के बाद भी ओपनिंग करने नहीं आए।
  • केएल राहुल अपना 50वां टी-20I मैच खेल रहे हैं।
  • पावरप्ले तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन था।
  • भारत की आधी टीम 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।
  • 110/7 भारत का NZ के खिलाफ T-20I में ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।
  • ट्रेंट बोल्ट ने T-20I में अपने 50 विकेट पूरे किए।

18 सालों का इंतजार बरकरार
2003 में टीम इंडिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को ICC के किसी भी इवेंट में हराया था। 18 सालों से चले आ रहे इस सूखे को भारतीय टीम से इस मैच में समाप्त करने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन आज भी भारत के हाथों निराशा लगी। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। साथ ही टी-20 WC में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ये लगातार तीसरी हार भी रही।

भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। भुवनेश्वर कुमार को आज टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। वो सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में आए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टिम सिफर्ट की जगह एडम मिल्ने आए।

 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by ICC (@icc)

विराट कोहली लगातार 5वीं बार टॉस हारे। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 21 मैचों में कोहली 17वीं बार टॉस हारे।

दोनों टीमें

IND- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

NZ- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें