अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ यह बल्लेबाज, स्मिथ ने पकड़ लिया अपना माथा…देखे विडियो

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले गए आइपीएल-12 के 43वें मैच में राजस्थान ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कोलकाता ने कप्तान दिनेश कार्तिक की नाबाद 97 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए. राजस्थान ने 176 रनों का टारगेट 19.2 ओवर में 03 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस मैच में राजस्थान की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, रियान मैच को जिताने से पहले हिट विकेट आउट हो गए। रियान पराग ने इस मैच में 31 गेंदों का सामना करते हुए 05 चौके और 02 छ्क्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए.

इस बीच बबते चले  इसी के साथ केकेआर की ये लगातार छठी हार है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. 47 रन बनाने वाले रियान पराग  हिट विकेट आउट हो गए. जिसको देखकर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ  ने भी सिर पकड़ लिया. वो भी इस आउट हो देखकर सरप्राइज थे.

दिग्गज खिलाड़ी रियान पराग  ने पीछे की तरफ शॉट खेला जो चौका गया. लेकिन उनका बल्ला विकेट पर लग गया. शुरुआत में अंपायर ने चौका दिया. सभी को लगा कि रियान का अर्धशतक हो गया. जिसके बाद विकेट की गिल्लियां उड़ी हुई दिखीं तो लगा डेड बॉल हो गई. लेकिन जब रिप्ले देखा तो रियान का बल्ला विकेट पर लगा था. जिसको देखकर कप्तान स्टीव स्मिथ शॉक्ड रह गए और सिर पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 176 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोलकाता की शुरुआत खराब रही और टीम ने 80 रन के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए. इन 04 विकेटों में क्रिस लिन (0), शुभमन गिल (14), नीतीश राणा (21) और सुनील नरेन (11) के विकेट शामिल हैं. यहां से कार्तिक ने एक कप्तान की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर कोलकाता को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया.

देखे ये विडियो 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें