
सम्मान समारोह में भारी संख्या में लोगों ने की शिरकत
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नवनिर्वाचित ब्राह्मण सभा सिकंदराबाद द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित का हाईवे स्थित होटल में जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें भारी संख्या में ब्राह्मण समाज ने हिस्सा लिया। ब्राह्मण सभा सिकंदराबाद द्वारा हाईवे स्थित मनु महाराजा होटल में मंगलवार की रात्रि नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के संरक्षक शिवकुमार लाले, अशोक शर्मा, शिवकुमार सजल, ताराचंद शर्मा ने की। सर्वप्रथम चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित को नवनिर्वाचित ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अंशु शर्मा व संरक्षक को द्वारा फूल माला पगड़ी पहनाकर व फरसा भेट कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ प्रदीप दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि उनको ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सर्व समाज द्वारा भारी मतों देकर यहां तक पहुंचाया गया है। के विकास में के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित नहीं नगर का प्रत्येक व्यक्ति चेयरमैन बना है। डॉ दीक्षित ने नवनिर्वाचित ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अंशु शर्मा को भी बधाइयां दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अंशु शर्मा ने कहां की समाज द्वारा उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे और समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि समाज की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बहन बेटी की शादी में ब्राह्मण समाज द्वारा विशेष योगदान दिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने नगर के जेवर तिराहे को परशुराम चौक के रूप में विकसित करने की घोषणा की, उन्होंने नगर में ब्राह्मण सभा की एक भव्य धर्मशाला के निर्माण का भी संकल्प लिया। इस दौरान दादरी साईं विशिष्ट अतिथि पीतांबर शर्मा ने भी अपने ओजस्वी वाणी से समाज के लोगों में जोश भर दिया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक मंडल के शिवकुमार शर्मा उर्फ सजल ने ब्राह्मण समाज की नवनिर्वाचित कमेटी का भी घोषणा की, जिसमें जिसमें अध्यक्ष अंशु शर्मा महामंत्री श्याम शर्मा व डॉ पवन दीक्षित कोषाध्यक्ष संदीप मोहन शर्मा वे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कौशिक व अशोक शर्मा उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, नीरज शर्मा, गगनदीप शर्मा, वीरेश शर्मा, महेश चंद्र शर्मा ,सौरभ शर्मा, महामंत्री अजय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा ,मोर मुकुट शर्मा ,ऑडिटर दीपक गौड़ ,प्रचार मंत्री मनोज शर्मा के नामों की घोषणा की गई। बैठक में ब्राह्मण समाज के डॉ नरेश शर्मा ,दिनेश मिश्रा, सुरेश चंद शर्मा मोनू शर्मा गोलू शर्मा शिवा पंडित राजू शर्मा केके शर्मा, केशव दीक्षित बशेश्वर शर्मा, समेत समारोह में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
