देश में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ़्तार, पढ़े 24 घंटे की ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,288 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3044 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19, 637 है। दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.84 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़, 15 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट