फतेहपुर जिले में उत्सव जैसा रहा माहौल, विकास मुद्दे पर लोगों ने किया वोट

दैैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। जिले के 173 मतदान केंद्रों के 472 बूथों में तीन लाख 90 हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है साथ ही फतेहपुर ज़िले में इस बार 80 हज़ार से अधिक वोटर पहली बार वोट डाल रहे है जिसमें नवसृजित असोथर, खखरेरू व धाता नगर पंचायत के लगभग 63089 मतदाता शामिल है।

सदर की सीट में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत

मतदाताओं को सुविधा देने के लिए हर निकाय के एक-एक बूथ को पिंक बूथ बनाया था। यहां मतदाताओं को अनेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी ताकि आकर्षक माहौल में मतदान हो। चेयरमैन के दस पदों के लिए 132 और सभासद के 171 पदों के लिये 1097 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे थे जिसका फैसला मतदाताओ ने करके मतपेटियों में कैद कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें