मुख्य बाजार में ज्वैलर्स की दुकान से ताला तोड़कर तिज़ोरी उठा ले गए चोर

-शहर के बीचों बीच हुई घनी आबादी में हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में मचा हड़कंप

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर के मुख्य बाजार में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक ज्वैलर्स की दुकान से ताला तोड़कर चोरों द्वारा तिजोरी चोरी कर ली गई। बीचों बीच बाजार में घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच में जुट गई।
मामला शहर में मेन रोड स्थित मुख्य बाजार का है जहां पर रविवार को सुबह लगभग 2:00 बजे गज लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान में रखी लगभग ढाई कुंतल वजन की तिजोरी उठा ले गए। साथ ही पहचान छुपाने की नियत से चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर बॉक्स को भी चोरी कर ले गए। जब रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे सर्राफा व्यापारी द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर जाकर देखा गया तो वह हैरान रह गए। दुकान के पिछले गेट का ताला टूटा हुआ था तथा दुकान में रखी तिजोरी गायब थी। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और वह वारदात की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गए। वहीं फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड की टीम और सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पीड़ित सर्राफा व्यापारी अतुल प्रकाश फरसैया के अनुसार वह शनिवार की शाम को 6 बजे अपने प्रतिष्ठान को बंद करके घर चली गई। उसी दौरान आधी रात्रि के बाद अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे के गेट का ताला तोड़कर दूकान में रखी तिज़ोरी चोरी कर ली गई। साथ ही चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स भी उठाकर ले गए। चोरी के दौरान कितना नुकसान हुआ है अभी आकलन नहीं हो पाया है क्योंकि रिकॉर्ड देखने के बाद ही इसका पता चल सकेगा। पुलिस द्वारा वारदात के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शहर के बीचो बीच हुई चोरी की घटना से व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया है। सर्राफा एसोसिएशन द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया गया। साथ ही पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें